India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर में 10 सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सांपों को रेस्क्यू किया। जांच में पता चला कि इनमें से 2 बेहद खतरनाक कोबरा थे और बाकी 8 रैटस्नेक सांप थे। सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना मड़ियाल कल्लू गांव की है।

दो संदिग्ध कोबरा बेहद जहरीले

इस मामले पर डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव में कुछ सांप मिले हैं। हमारे कर्मचारी साजन बहादुर सिंह वहां पहुंचे और जांच के दौरान उन्हें 10 सांप मिले। इनमें से दो संदिग्ध कोबरा बेहद जहरीले हैं, जबकि बाकी आठ रैटस्नेक जहरीले नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में आमतौर पर चार तरह के जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनमें कोबरा प्रमुख है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

टीम ने सभी सांपों को रेस्क्यू कर

वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ दिया है। साथ ही स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी गई है कि वे बिना उचित जानकारी के ऐसे खतरनाक इलाकों में न जाएं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Delhi CM Rekha Gupta News: PM मोदी से मिलने पहुंची CM रेखा गुप्ता, इन मुद्दों पर की चर्चा