India News (इंडिया न्यूज),Alvida Jumma Mubarak 2025: आज अलविदा जुम्मा है और से में आज सभी मुसलमान भारी संख्या में घरों से बाहर निकल नमाज पड़ेंगे। वहीँ जुम्मे की नमाज को लेकर हर तरफ पुलिसबल तैनात है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। लेकिन संभल में कड़े इंतजाम किए गए हैं। जुम्मे की नमाज को देखते हुए CM योगी के आदेशों पर उत्तर प्रदेश की हर मस्जिद में भारी पुलिस फाॅर्स की तैनाती की गई है। लेकिन प्रशासन की कड़ी नजर संभल पर रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपी में 400 से जयदा मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। जिसके चलते संभल के सभी इलाकों में 10 कंपनियां पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

  • खास टीम की हुई तैनाती
  • संभल में कड़े इंतजाम

Maa Durga mantra:चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में जरूर जपें ये 6 मंत्र, हर कष्ट और दोष होंगे समाप्त!

खास टीम की हुई तैनाती

संभल में जुम्मे की नमाज के चलते 7 कंपनियां PAC की और 3 कंपनी RRF की तैनात की गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि 1 कंपनी RAF फोर्स भी तैनात की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संभल के अकेले कोतवाली थाना क्षेत्र में लगभग 128 मस्जिदें हैं, इन मस्जिदों में भारी मात्रा में आज मुसलमान अलविदा की नमाज पड़ने आएंगे। वहीँ पूरे संभल के 3 पुलिस थानों के आकड़ों को देखा जाए तो थाना कोतवाली, थाना नखासा और थाना हयात नगर थाना क्षेत्र में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा छोटी बड़ी मस्जिदें हैं। जिन मस्जिदों में आज जुम्मे की नमाज होनी है।

अब अपनी तस्वीर नहीं ले पाएंगे पाक के रईस लोग, अपनी कंगाली को छिपाने के लिए पाकिस्तान ने लिया ऐसा फैसला, सुन दंग रह गए लोग

संभल में कड़े इंतजाम

संभल के कोतवाली इलाके में 6 ईदगाह हैं। इन ईदगाहों में आज जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी। वािण इस ईदगाहों के मौलाना से पुलिस सम्पर्क में है। वहीँ संभल प्रशासन अलविदा जुम्मा की नमाज को शान्तिपूर्ण ढंग से करवाने में जुटा हुआ है। इस दौरान माहौल को देखते हुए संभल में 4 हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात हैं। वहीँ प्रशासन की तरफ से 16 मजिस्ट्रेट और राजस्व के अधिकारी भी अलग-अलग टुकड़ियों में भ्रमण करेंगे। साथ ही पुलिस टीम 3 ड्रोन के जरिए हवाई सर्वे करेगी और पूरे संभल जोन पर नजर जमाए रखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संभल के अलग अलग इलाकों में लगभग 1300 सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

‘कब्रिस्तान में जाकर पढ़ें नमाज…’, नीतीश सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने दिया विवादित बयान, बिहार में मचा सियासी बवाल