India News (इंडिया न्यूज़), Kumbh Mela Special Trains: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रेलवे की ओर से भी इसे लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की भी योजना बनाई है। रेलवे ने तीर्थयात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचाने के लिए 800 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार, 17 जून को नई दिल्ली में नियंत्रण कार्यालय की जांच की। रेलवे अधिकारियों के साथ उन्होंने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 के 6 मुख्य स्नान दिन के लिए 800 से अधिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि रेलवे अभी गर्मियों के लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जिससे लोगों को किसी असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

15 करोड़ से तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद

बता दें कि 2025 में लगने वाले कुंभ मेले में 15 करोड़ से भी ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। NCR, NR, NER की तरफ से किए जाने वाले आरओबी/आरयूबी और यात्री सुविधाओं सहित कई कामों के लिए कुल 837 करोड़ रुपये देने का मंजूर किया गया है। कुंभ के दौरान यात्रियों के यातायात की समस्या से निपटने के लिए NCR, NR, NER के कुल 9 स्टेशनों की योजना बनाई गई है।

ट्रेनों की आवाजाही सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कंट्रोल ऑफिस का भी निरीक्षण किया। साथ ही कंट्रोल ऑफिस के अधिकारियों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेन की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्री ने कहा, सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही साफ-सफाई, रखरखाव और अन्य समस्याओं को भी सही रखने को लेकर निर्देश दिए गए है।

Also Read: राजधानी की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली LG पर साधा निशाना