India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: मेरठ हत्याकांड के बाद यूपी से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहाँ एक कॉल ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।दरअसल, कमालगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव से एक चौंकाने वाली कॉल आई। इस कॉल ने यूपी पुलिस को हिलाकर रख दिया। दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर एक महिला की हत्या की जानकारी दी। इस दौरान कॉल पर कहा गया कि महिला के शव को 15 टुकड़ों में काटकर नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया है।
- कॉल से मचा हड़कंप
- जानिए कॉल का सच
भारतीय सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक जवान शहीद
कॉल से मचा हड़कंप
जैसे ही कॉल आई वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। यूपी 112 की टीम तुरंत सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रैक कर कमालगंज थाने को इस बात की खबर दी। इस दौरान इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी हत्या जैसी कोई घटना नहीं मिली। जब इस सूचना तलाशी ली गए तो पुलिस ने कॉल करने वाले की सीडीआर निकलवाई और उसकी लोकेशन ट्रैक की। जांच में पता चला कि कॉल फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज चौकी के पास के एक गांव से की गई थी। कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि यहीं रहने वाले सफाई कर्मचारी उत्तम कुमार का घर था।
जानिए कॉल का सच
पुलिस ने जब पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, यह कॉल उत्तम कुमार की 10 साल की बेटी ने की थी। उसने बताया कि वह घर पर अकेली थी और उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें एक महिला की हत्या कर उसकी लाश को ड्रम में बंद कर दिया गया था। इसी डर से उसने पुलिस को यह झूठी कॉल की। लड़की की मां ने बताया कि पूरा परिवार गेहूं की कटाई के लिए खेत में गया हुआ था। इसी दौरान लड़की ने कॉल की।