India News(इंडिया न्यूज़) Gorakhpur crime News: गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की पूरी जिंदगी शादी और प्रेम प्रसंग के चलते उलझ गई। युवक की पहले एक लड़की से शादी हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन इसी दौरान उसका एक दूसरी लड़की से भी प्रेम प्रसंग हो गया। यह प्रेम प्रसंग उसकी पहली पत्नी के लिए परेशानी का सबब बन गया और आखिरकार युवक ने महिला थाने के सामने कीटनाशक पी लिया।

एनवा गांव निवासी राजन मौर्य की शादी 17 अप्रैल 2019 को चंदा नाम की लड़की से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं और राजन खजनी चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाता है। इसी बीच राजन एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली लड़की के संपर्क में आया और दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। राजन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को छिपाया और दोनों के बीच संबंध बन गए।

95 लाख की ठगी को अंजाम देने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 6 उद्योगपतियों को लगा चुका है चूना

दूसरी पत्नी को फोनकर थाने के बाहर पीया कीटनाशक

उसने अपनी दूसरी पत्नी को बुलाकर थाने के बाहर कीटनाशक पी लिया। इस बीच लड़की गर्भवती हो गई और उसके परिजनों ने महिला थाने में राजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि बाद में लड़की ने राजन के पक्ष में बयान दिया और मामला सुलझ गया, लेकिन बाद में लड़की फिर से गर्भवती हो गई। इस बार जब राजन की पत्नी चंदा को इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

इसके बाद पुलिस ने राजन को महिला थाने बुलाया और दोनों पत्नियों को परामर्श केंद्र बुलाने का फैसला किया। लेकिन जैसे ही चंदा ने दूसरी पत्नी को फोन किया, राजन घबरा गया और महिला थाने के सामने ही कीटनाशक पी लिया। राजन को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। दोनों पत्नियां उसे संभालने के लिए अस्पताल पहुंच गईं।

चंदा ने कहा कि उसका राजन को सजा देने का कोई इरादा नहीं था, बल्कि वह उसे समझाना चाहती थी। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी सह-पत्नी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन समाज में ऐसी स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि महिला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

100 साल बाद बन रहा है बुध, शनि और सूर्य का महासंयोग, जिस भी राशि पर पड़ी इनकी नजर पैसों से लेकर कारोबार तक कर दिए है वारे-न्यारे, जानें वे 3 राशियां