India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 2 साल मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक काले रंग की बाइक दिखाई दी. उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भागने लगा.
जांच के तथ्य सामने आने पर आगे की..
इस दौरान एक पुल पर उसे रोक लिया गया. हालांकि, जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाद में आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले कल्लू के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, जांच आगे की जा रही है। वहीं जांच के तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को IRCTC की वेबसाइट ठप्प होने से लाखों यात्री परेशान, नहीं हो सकी टिकट की बुकिंग और कैंसिलेशन