Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रविवार को रातभर अपने कमरे में गैस हीटर चालू रखने की वजह से एक परिवार के चार सदस्यों की नींद में ही दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मामला तब सामने आया जब एक दूधवाले ने झज्जर इलाके में परिवार के घर का दरवाजा खटखटाया, मगर किसी ने भी जवाब नहीं दिया।

गैस हीटर के कारण दम घुटकर मौत

आपको बता दें कि मरने वालों में स्थानीय मदरसे में क्लर्क के रूप में काम करने वाला आसिफ (35), उसकी पत्नी शगुफ्ता (32) तथा उनके दो बच्चे जैद (3) और मायरा (2) शामिल हैं। ये सभी अपने कमरे में शनिवार की रात गैस हीटर लगाकर सोने चले गए थे। सर्किल ऑफिसर (सीओ) बिस्वा अभिषेक प्रताप ने जानकारी दी कि गैस हीटर की वजह से सभी की दम घुटकर मौत हो गई।

डॉक्टर ने सभी को किया मृत घोषित

रविवार सुबह घर के गेट न खोलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा, तो परिवार के सभी सदस्य बिस्तर पर बेहोश पड़े मिले। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Also Read: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 89 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार