India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी घटना सामने आई है। लिसाड़ी गेट इलाके में रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों के शव मिले हैं। ये दो दिन से लापता थे। सभी के शव बेडरूम में पड़े मिले। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

उत्तराखंड में कब लागू होगी समान नागरिक संहिता, CM धामी ने बता दिया

बोरे में छिपाया गया बेटे का शव

मृतकों में मोइन खान और उनकी पत्नी आसमा के अलावा उनके तीन बच्चे अफसा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं। आसमा और उनकी बेटियों के शव बेड बॉक्स में मिले। वहीं, उनके एक साल के बेटे का शव भी बोरे में मिला। उसे भी बेड बॉक्स में कपड़ों के बीच छिपाया गया था।

कमरे में बिखरा पड़ा था सामान

मेरठ के सोहेल गार्डन इलाके में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के शव जमीन पर पड़े थे। वहीं, बच्चों के शव बेड बॉक्स में छिपाए गए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

छत्तीसगढ़ में रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस