India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में हिंसा की हलचल के बीच संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जिले में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) की गोलियां बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई, बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जल्द शुरू करेगी।

Sambhal Violence Update: राहुल गांधी के आने की खबर से संभल के पूरे मार्ग पर पसरा सन्नाटा

एसपी कृष्ण कुमार ने शुरू करवाई जांच

जानकारी के मुताबिक, संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से 9 एमएम की गोलियां बरामद हुई हैं। इसके साथ ही 12 बोर और 32 बोर के कारतूस भी मिले हैं। ऐसे में, कुल 6 खोखे मौके पर पाए गए हैं, जिन पर ‘पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री’ लिखा हुआ है। जांच एजेंसियां इसे गंभीर साजिश की आशंका से जोड़कर देख रही हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने जांच शुरू करने की बता सामने आई है। दूसरी तरफ, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें संदिग्ध लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बड़ी साजिश की संभावना जताई गई

स्थानीय पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि यह गोलियां यहां तक कैसे पहुंचीं और इसके पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है। प्राथमिक जांच में मामले को साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भी दहशत का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हैं। साथ ही, जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Mahakumbh 2025: यूपी सरकार महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटी! देशभर में भेजा गया निमंत्रण