India News (इंडिया न्यूज), UP News: सोनभद्र, महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर गुरुवार को लौट रही कार अनियंत्रित होकर वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर छत्तीसगढ़ सीमा के पास तालाब में पलट गई। कार सवार तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर पाए जाने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार 40 वर्ष, भगंदर प्रसाद 29 वर्ष, कोदई बाई 60 वर्ष, इंदू शर्मा 54 वर्ष, श्याम नारायण 59 वर्ष, बसंत लाल 61 वर्ष, धनेश्वर प्रसाद 69 वर्ष, सुमित्रा 43 वर्ष माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ गए थे। स्नान के बाद गुरुवार को वहां से घर लौट रहे थे। दोपहर में जैसे ही कार छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी थाना क्षेत्र में तालाब के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार उपरोक्त सभी लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बभनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदु शर्मा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिले में एक पखवाड़े के अंदर महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ यह छठी दुर्घटना है। इससे पहले हुए हादसों में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं 11 से अधिक श्रद्धालु घायल हो चुके हैं। गुरुवार को हुए हादसे के बाद घायलों की संख्या 19 हो गई है। श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रहे हादसों से यात्रा करने वाले लोगों में भय की स्थिति है। वहीं हादसों के पीछे वाहनों की तेज रफ्तार और घंटों लगातार वाहन चलाना बड़ी वजह बताई जा रही है।
गुरुवार को हुए हादसे में बड़ा हादसा टल गया। वहीं इससे पहले जिस तरह के हादसे हुए, उसने रूह कंपा दी। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में हुए हादसे ने एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं बभनी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।