India News UP (इंडिया न्यूज) UP Free Cylinder : योगी सरकार दिवाली पर यूपी के लोगों को तोहफा देने जा रही है। सरकार ने चुनावी वादे के मुताबिक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है। ये सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दिए जाएंगे।

सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

बता दें दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों के घरों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर ली जाएं। दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों के घरों में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को चौबीसों घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।

पुलिस और प्रशासन चौबीसों घंटे सतर्क

वहीं आदित्यनाथ ने यह बात सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक में कही, जहां उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, त्योहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन चौबीसों घंटे सतर्क रहे। सभी जिले विगत वर्षों में त्यौहारों के दौरान प्रदेश में घटित हर छोटी-बड़ी घटना का आकलन करें और ऐसी व्यवस्था करें कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि से लेकर छठ तक पूरे त्यौहारी सीजन के दौरान कहीं भी एक भी अप्रिय घटना न घटे।

Bihar News: गोपालगंज में दर्दनाक हादसा! मौके पर महिला की मौत

MP Ujjain News: मध्य प्रदेश में 2 नवंबर को महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी , लेटर से मचा हड़कंप