India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी के उरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एट थाना क्षेत्र के गिरथान में घर की सफाई करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं की छात्रा की मौत पिता की डबल बैरल बंदूक से गोली लगने से हो गई।
क्या है पूरा मामला
परिजनों के मुताबिक सफाई के दौरान बंदूक उठाते समय गोली चल गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। डबल बैरल बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। गिरथान निवासी अब्दुल नवाब मंसूरी किसान हैं और उनकी पत्नी जरीना बानो आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। शुक्रवार दोपहर जरीना बानो आंगनबाड़ी केंद्र गई थीं, जबकि अब्दुल नवाब, बड़ी बेटी रोशनी उर्फ निशा और छोटी बेटी 16 वर्षीय अलीशा मंसूरी घर पर थे। अलीशा मंसूरी 11वीं की छात्रा थी जो बड़े भाई अब्दुल अरशद व बड़ी बहन रोशनी उर्फ निशा के साथ उरई के शांति नगर में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। लेकिन कुछ दिनों से वह गांव में थी।
अलमारी साफ करते समय जब …
शुक्रवार की दोपहर वह घर की साफ-सफाई कर रही थी। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में अलीशा के पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से उसके चेहरे पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर उसके पिता व बड़ी बहन रोशनी मौके पर पहुंचे और अलीशा को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए, वहीं मोहल्ले के लोग भी मौके पर दौड़ पड़े। अलीशा के परिजन उसे मेडिकल कॉलेज उरई ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बंदूक को कब्जे में लेकर पिता से पूछताछ की। घटना के संबंध में मृतका के चचेरे भाई मोहम्मद इलियास व चाचा इस्माइल खान ने बताया कि रात में परिवार के लोग खेत पर गए थे और वापस लौटने पर उन्होंने लोडेड बंदूक अलमारी पर रख दी थी। अलमारी साफ करते समय जब अलीशा ने बंदूक उठाई तो ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।