India News (इंडिया न्यूज),Lucknow bus Burnt: लखनऊ से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे जानकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेजी से उठने लगी कि इस हादसे के दौरान 5 लोग जिंदा जल गए। वहीँ बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। वहीँ ये हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ है। इस दौरान बस में अचानक आग लग गई। बस से कूदकर ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी जान बचाई लेकिन अफ़सोस की बात 5 यात्री बुरी तरह झुलस गए।

Aaj Ka Mausam: कहीं लू तो कहीं आसमान से रहमत बनकर बरसेगी बारिश, देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम?

5 यात्रियों की हुई मौत

इस घटना की सूचना पाकर तुरंत ही कई बड़ी टीमें मौके पर पहुँच गईं। इस दौरान दमकल की 6 से भी ज्यादा गाड़ियों के कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस ने बस से मृत यात्रियों के शवों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ बताया जा रहा है कि बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। वहीँ ये बस बागपत की थी।

दूर तक दिखाई दी आग की लपटे

जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने के बाद यात्री जाग गए। ड्राइवर केबिन में एक अतिरिक्त सीट थी, जिस कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से नीचे उतरने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि लपटें 1 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं।

UP Weather Today: UP में इस दिन मानसून देगा दस्तक, तपिश भरी गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने कर डाली भविष्यवाणी