India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया। कार सवार आगे चल रहे लोगो को बिना रुके कुचलता रहा, मंजर ये था की पीछे से लोग उसे रोकने के लिए भाग रह थे पर फिर भी आरोपी बिना रुके आगे बढ़ता रहा और लोगो को चपेट में लेता गया। रूमी गेट पर मौजूद लोगों ने कार सवार को बड़ी मसकत के बाद पकड़ा और उसकी की खूब पिटाई की, और गाड़ी में भी तोड़ फोड़ करी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कोअपने कब्जे में लेते हुए लोगो को शांत करवाया।
कार चालक था नसे में
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की एक कार नंबर UP-32 NR-8598 अचानक से भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज रफ़्तार से घुस गई और लोगो को कुचलते हुए आगे बढ़ती रही। इस घटना से लोग काफी डर गए थे और फिर लोगो की भीड़ ने अपराधी को पकड़ा और जमकर पीटा साथ ही कार में भी तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को काबू में किया गया और कार की तलासी में शराब पकड़ी गई जिससे की अंदाजा लगाया जा रहा है की कार चालक नशे में था।