India News (इंडिया न्यूज), Jalaun Crime: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में महिला नर्स के साथ हुई मारपीट और रेप का मामला सामने आया है। ऐसे में, पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, यह घटना उस समय हुई, जब महिला नर्स ड्यूटी पर जा रही थी।

चिराग पासवान का आनंद मोहन और चेतन आनंद पर आया पलटवार! पढ़ें यहां

गंभीर धाराओं के साथ मामला दर्ज

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 70(1) और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर जाते वक्त रास्ते में उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) जालौन ने बयान जारी करते हुए कहा कि शुरुआती जांच और साक्ष्यों के आधार पर गैंगरेप की घटना से इनकार किया गया है। बताया गया है कि, एसपी ने इसे अवैध संबंधों में हुई मारपीट की बर्बर घटना करार दिया।

मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बता दें, यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है, जहां महिला नर्स के साथ इस तरह की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। दूसरी पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं, पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।

Sambhal Violence Update: संभल जा रहे तौकीर रजा लिए गए हिरासत में! बरेली से हुए थे रवाना