India News(इंडिया न्यूज़) UP News:  बुलंदशहर के ऊंचागांव के नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने घर के बाथरूम में डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति खेतीबाड़ी कर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बताया गया कि उक्त किसान गुरुवार की सुबह अपने अन्य परिजनों के साथ खेत पर गया था। घर पर उसकी 22 वर्षीय पुत्री अकेली थी। इस दौरान ग्रामीणों ने घर से धुआं उठता देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और वे अंदर गए तो देखा कि बाथरूम से धुआं निकल रहा था।

युवती ने डीजल डालकर खुद को आग

किसान की 22 वर्षीय पुत्री बाथरूम में जली हुई हालत में अचेत पड़ी थी। जबकि, बाथरूम में डीजल की खाली कैन भी रखी हुई थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती ने डीजल डालकर खुद को आग लगाई है। हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गुपचुप तरीके से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कराई जाएगी।

‘हमारा लक्ष्य 200 से…’, चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी; सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात

अजमेर दरगाह को लेकर वादी ने क्यों किया शिव मंदिर का दावा? कोर्ट में जिस किताब का दिया गया हवाला उसमें क्या लिखा है