India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख रही युवती ने कुचल दिया। आपको बता दें कि हादसे में महिला की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद युवती कार छोड़कर भाग गई। कार पर MP शासन लिखा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने पर सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी युवती की खोज शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों को खंगालने में लगी है।

पैदल गणेश चौराहे की ओर जा रही थीं

आपको बता दें कि एयरफोर्स से सेवानिवृत्त चंद्रप्रताप कुशवाहा पत्नी राधा कुशवाहा (53) परिवार के साथ थाना सीपरी बाजार के गणेश चौराहे के पास रहते हैं। उनका पुत्र सचिन तपन साइबर कैफे चलाता है। शुक्रवार शाम को 4 बजे राधा सब्जी खरीदने को पैदल गणेश चौराहे की ओर जा रही थीं।

चाऊमीन के ठेले में टक्कर मारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जैसे ही वह गणेश चौराहा के करीब पहुंची, पीछे से 1 तेज रफ्तार कार आई। उसने पहले रोड किनारे लगे चाऊमीन के ठेले में टक्कर मारी। इसके बाद राधा को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के नीचे राधा फंस गई। कार 1 युवती चला रही थी। उसके बगल में महिला बैठी थी। हादसे के बाद दोनों कार से उतरीं।

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, 29 दिसंबर के बाद मिलेगी राहत