India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj: सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ 2025 प्रयागराज में आस्था और सेवा का संगम लेकर आ रहा है। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालु अन्नदान के पुण्य का लाभ भी उठाएंगे। मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान के बाद अन्नदान करने से कई जन्मों के पाप कटते हैं। इसी उद्देश्य से महाकुंभ में सैकड़ों संस्थाएं निशुल्क भंडारों का आयोजन करेंगी, जहां हर श्रद्धालु को भरपेट भोजन मिलेगा।

सैकड़ों संस्थाओं का होगा योगदान

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जानकारी दी कि महाकुंभ में 8 से 10 हजार संस्थाओं के आने की संभावना है। इनमें से कई संस्थाएं पूरे आयोजन के दौरान भंडारे और लंगर चलाएंगी। अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसी प्रसिद्ध संस्थाएं महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को भोजन कराएंगी। महंत सत्यगिरि और अन्य धार्मिक संस्थानों के अनुसार, कई भंडारे हरि इच्छा के अनुसार 24 घंटे चलेंगे। रघुवंश सेवा संकल्प ट्रस्ट और मां रेवा फाउंडेशन जैसे संस्थान इस दिशा में विशेष योगदान देंगे। महंत दिलीप दास जी ने बताया कि संगम स्नान करने आने वाले किसी भी श्रद्धालु को भूखे लौटने नहीं दिया जाएगा।

20 साल युवती को घर से उठा ले गया नाबालिग, फिर किया ये हाल..

प्रशासन की अनूठी पहल

महाकुंभ प्रशासन ने फेयर प्राइस शॉप्स की भी व्यवस्था की है, जहां श्रद्धालु रियायती दर पर भोजन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों और मेला क्षेत्र में स्थानीय लोग भी बड़े स्तर पर अन्नदान करेंगे। महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल धर्म और आस्था का संगम होगा, बल्कि सेवा और मानवता की मिसाल भी पेश करेगा।