India News (इंडिया न्यूज),Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य जल कर मर गए। वहीँ इसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। वहीँ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी पांच लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि डॉक्टरों ने सभी पांच सदस्यों को मृत घोषित कर दिया।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में आज भी चलेगी तेज आंधी, 1 हफ्ते तक नहीं करना पड़ेगा गर्मी का सामना, जानिए कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

एक साथ हुई कई मौतें

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। हालांकि, उनकी हालत बेहद गंभीर है। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि रेस्क्यू करना भी काफी मुश्किल हो गया। वहीँ आग की लपटे देखते ही देखते बढ़ने लगी।

जूते बनाने की फक्ट्री में हुआ हादसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस इमारत में अवैध रूप से जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह चमड़े की फैक्ट्री है। कानपुर में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

फरीदाबाद में FMDA की बैठक में पहुंचे सीएम सैनी, निगम के चीफ इंजीनियर को किया निलंबित और FIR दर्ज करने के लिए आदेश