A picture of changing Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज़, बिल्हौर। बदलते उत्तर प्रदेश की एक तस्वीर है जो की एक कहानी बयां करती है। जिसमे एक बूढ़ी मां है जिनकी उम्र करीब 85 वर्ष औऱ बिल्हौर कोतवाल घनेश प्रसाद से संबधित है। जैसा की सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर बिग्रेड यानी की उत्तर प्रदेश पुलिस है, जो कि इन दिनों अपराधियों के घरों और उनकी अवैध सम्पत्तियों पर कहर बरपा रहा है। वंही बाबा की पुलिस के बिल्हौर थाना में तैनात कोतवाल घनेश प्रसाद से संबधित एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ उनकी दरियादिली के चर्चे चारों और हो रहे हैं।

A picture of changing Uttar Pradesh

आपको बता दें कि कानपुर आउटर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र औरंगपुर गाँव निवासी एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर भरी दोपहर को बिल्हौर थाने पहुंची। बुजुर्ग आगे बढ़ी तो कोतवाल घनेश प्रसाद फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे तभी बूढ़ी मां को देखा तो अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए औऱ बूढ़ी मां का सहारा बने। बिल्हौर कोतवाल की इस भावनाए से बुजुर्ग महिला प्रभावित हुई की अपना सारा दुःख भूल गई।

A picture of changing Uttar Pradesh

कोतवाल घनेश प्रसाद ने बताया कि मैं दोपहर में थाने में फरियादियों की शिकायत सुन रहा था तभी मैंने देखा कि एक बूढ़ी मां आ रही है जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष थी। वह सही तरह से चल नही पा रही थी । मैं उनके पास गया वो कुछ बताना चाहती थी। मैने कंधे का सहारा देकर उनको अपने बास बैठाया औऱ उनको पानी पिलाया। फिर, उनसे पूछा हां माता जी अब बताओ क्या समस्या है आपकी, जिसपर बुजुर्ग बोली, बेटा मेरी मदद कर दो। मेरे बेटे ने कुछ दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुझे कुछ लोगों पर शक है।

इस पर कोतवाल ने कहा कि माता जी आप निश्चिंत हो जाएं, मैं जांच कराता हूँ। बुजुर्ग महिला ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया औऱ ढ़ेर सारी दुआएं दी। कोतवाल घनेश प्रसाद के मुताबिक हमारा काम है एक एक व्यक्ति की बात सुनना और फिर उनकी खुशी के लिए काम करना।

Also Read: Sweets Distributed To Media Personnel: रणबीर की हुईं आलिया, वास्तु के बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों में बंटी मिठाइयां

Also Read: कांग्रेस ने आप प्रमुख पर लगाया रिमोट कंट्रोल का आरोप, भगवंत मान बोले-दिल्ली तो क्या इजरायल तक भेजूंगा अफसरों को Congress Accuses AAP Chief Of Remote Control

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube