India News UP (इंडिया न्यूज़) Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां खेत जाने के लिए हाईवे पार कर रही एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हाईवे से गुजरे दर्जनों वाहनों ने शव को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक शव के बिखरे टुकड़ों से सड़क पूरा लाल हो गई।

हादसे में मौके पर मौत

दरअसल, थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी हरिप्रसाद के कानपुर-प्रयागराज हाईवे के दूसरी तरफ खेत हैं। बताया जा रहा है कि उनकी 46 साल पत्नी माया देवी मंगलवार सुबह करीब 4 बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इस दौरान जैसे ही महिला हाईवे पर भरतपुर मोड़ पर पहुंची और सड़क पार करने लगी तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में माया की मौके पर ही मौत हो गई।

शव के बिखरे टुकड़ों से सड़क लाल

जानकारी के मुताबिक, सुनसान सड़क पर महिला के शव को रौंदते हुए कई वाहन गुजर गए। इससे शव के बिखरे टुकड़ों से सड़क लाल हो गई। शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुबह टहलने और शौच के लिए निकले ग्रामीण शव की हालत देख दंग रह गए। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ो को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में आसमानी बिजली गिरने से 2 की हुई मौत

सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम पर RG Kar के डॉक्टर्स का जवाब, ये 5 मांगें पूरी होंगी तभी लौटेंगे ‘भगवान’