India News (इंडिया न्यूज़) UP News:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मौैके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का कहना है कि प्रेमिका उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। वह अपने पति को छोड़कर बच्चे के साथ उसके साथ रहना चाहती थी। मना करने पर वह बार-बार पैसे मांग रही थी। इससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी। उसने बच्चे को भी मारने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। दरअसल, मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुटिया में एक मार्च को एक महिला का शव बरामद हुआ था।
खौफनाक हत्याकांड का पूरा सच
वहीं, 30 किलोमीटर दूर देहात कोतवाली के बरकछा में पुल के नीचे एक दिव्यांग बच्चा घायल अवस्था में मिला था। जांच के बाद पता चला कि मृतक महिला का नाम मालती देवी है, जबकि घायल दिव्यांग बच्चा उसका बेटा है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो इस खौफनाक हत्याकांड का पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के प्रेमी राजेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।
UP में कांग्रेस का बड़ा खेल, BJP को देगी कड़ी टक्कर, होली के बाद दिखेगा नया चेहरा