इंडिया न्यूज़ : आम आदमी पार्टी पूरी तरफ चुनावी मूड में आ चुकी है। आप पार्टी के इरादे देखे तो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, या हो निकाय चुनाव ये पार्टी कई वर्ष पुरानी पार्टियों से दो -दो हाथ जरूर कर रही है। बता दें, कल ही आप को ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा मिला है। अब खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एंट्री ले ली है। अब यूपी में सफाई का काम आप पार्टी अपने हाथों में चाहती है।
‘झाड़ूवालों को दीजिए सफाई का काम’
बता दें, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को मेरठ में प्रेस वार्ता के दरम्यान कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। आप सांसद ने यह भी कहा कि मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, नगर पंचायत चेयरमैन पद पर यूपी भर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। आगे संजय सिंह ने कहा कि वो यूपी की जनता से अपील करते हैं कि झाड़ूवालों को शहर की सफाई का काम दीजिए। झाड़ू वालों के लिए सफाई का मौका मांगने के बाद आप सांसद ने यहां मेयर पद के उम्मीदवार के लिए आप की तरफ से ऋचा सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया।
संजय सिंह ने चुनावी तैयारियों पर की खुलकर बात
बता दें, यहाँ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक साल से आम आदमी पार्टी नगर निकाय की तैयारी कर रही है। आप यहाँ हाउस टैक्स, हाफ वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ चुनाव लड़ेगी। मालूम हो, चुनावी तैयारियों पर बात करते हुए संजय सिंह ने यह भी कहा कि वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर हमने तैयारी की है। वार्ड के प्रत्याशी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।