India News (इंडिया न्यूज), Accident News: खबर उन्नाव से है जहां पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बेहटा सुमहारी गांव का रहने वाला एक युवक फैक्ट्री से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मजदूरी करके घर लौट रहे युवक हादसे में मौत

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बेहटासुमारी गांव का रहने वाला सीताराम पुत्र लाल दही थाना क्षेत्र के एक कंपनी में मजदूरी करता था। परिजनों की माने तो वह पिछले दो दिन से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। सुबह वह साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

Google Maps का दोगलापन तो देखिए…Trump को खुश करने के लिए अरबों लोगों को बनाया बेवकूफ, मामला जान पीट लेंगे माथा

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

परिजनों ने आगे बताया कि इसी दौरान पुरवा मार्ग के बिछिया तौरा रोड के पास में उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त करवाने के बाद सूचना परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने परिजनों की सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी से अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक आगे की क कार्रवाई की जाएगी।