India News(इंडिया न्यूज),Acid attack in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां आंवला कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर मालिक पर तेजाब से हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना में स्टोर मालिक बुरी तरह झुलस गया है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना का कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पीड़ित की पहचान आंवला कस्बे के ही रहने वाले अंकुश वर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले याद राम वर्मा आईटीआई बरेली में कर्मचारी हैं। जबकि उनके छोटे बेटे अंकुश उर्फ ​​अंकित ने रामनगर रोड स्थित अपने मकान के निचले हिस्से में मेडिकल स्टोर खोल रखा है। घटना के वक्त अंकुश मेडिकल स्टोर पर था। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और उससे दवा का नाम बताकर लाने को कहा। जैसे ही अंकुश दवा लेकर काउंटर पर लौटा तो आरोपियों ने हाथ में लिए गिलास में भरा तेजाब उसके चेहरे पर फेंक दिया।

राजस्थान में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में…

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

इसके बाद एक तरफ अंकुश जमीन पर गिरकर दर्द से तड़पने लगा, वहीं आरोपी अपनी बाइक पर बैठकर भाग गए। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद अंकुश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की शिनाख्त के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाला जा रहा है।

घटना की पीछे जताई जा रही ये आशंका

एक फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं। इसमें वे हेलमेट पहने हुए हैं। इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने किसी लड़की के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा पुलिस संपत्ति विवाद और लेन-देन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद जिले में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

तू गुंडा है, महाचोर भी…’, AAP MLA पर गजब भड़के बीजेपी विधायक ; स्पीकर को करना पड़ा बीच-बचाव!