India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रमोशन में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्ल अभी तक 7.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। मंगलवार यानी की आज (19 नवंबर) को विक्रांत मैसी ने UP के CM योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।
जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए थे
आपको बता दें कि 2 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में CM योगी आदित्यनाथ जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए थे। सोमवार को देर शाम प्रचार पर ब्रेक लग गया। इसके अगले दिन यानी मंगलवार को CM योगी आदित्यनाथ से विक्रांत मैसी ने लखनऊ में मुलाकात की, जिसकी फोटो CM योगी के आफिशिलयल हैंडल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है।
विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की
CM योगी आदित्यानाथ की ऑफिशियल हैंडल एक्स पर विक्रांत मैसी से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की.” सीएम योगी से मुलाकात के वक्त विक्रांत मैसी ने अपनी मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लिखी हुई हूडी पहन रखी थी।
फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी लगातार ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। रिलीज के बाद दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पांस मिला। इससे पहले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी की PM मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तारीफ कर चुके हैं> अभिनेता विक्रांत मैसी के फैंस को उनकी नई मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बेसब्री से इंतजार था।