India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed: उमेश पाल शूटआउट के नामजद और पांच लाख रुपये के ईनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। यहां तक की उसके घर और चिकन शॉप पर बुलडोजर नही चला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण नोटिस का समय भी एक महीने पहले ही खत्म हो चुकी है।

ताबीज कर रहा है गुड्डू मुस्लिम के घर की रक्षा?

गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर महीने भर पहले ही बुलडोजर चल जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका ऐसे में सवाल यह है कि गुड्डू मुस्लिम का घर और चिकन शॉप कहीं ताबीज की वजह से तो नहीं बचा हुआ है। ताबीज ही तो गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों की रक्षा नहीं कर रहा है?

रात के अंधेरे में बांधा गया था ताबीज

कुछ दिनों पहले देर रात को गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर ताबीज बांधी गई थी। ताबीज में कुरान शरीफ की आयत आयतल कुर्सी लिखी हुई है। मान्यता है कि कुरान पाक की यह आयत पढ़ने और लिखने से व्यक्ति और उसकी संपत्ति की रक्षा होती है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या ताबीज की वजह से गुड्डू मुस्लिम और उसके मकान वा चिकन शॉप की रक्षा हो रही है? क्या यह ताबीज ही गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों के लिए रक्षा कवच बना हुआ है?

ये भी पढ़ें- Karnataka CM: सिद्धारमैया के सीएम बनने के फैसले बाद डीके शिवकुमार ने किया ट्वीट, सुरक्षित भविष्य की दी गारंटी