इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Swiggy delivery boy died): अभी दिल्ली में हुआ हिट एंड रन केस का मामला शांत नहीं हुआ है कि फिर से नोएडा में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आ गया है.दरअसल, 1 जनवरी की रात को नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 14ए फ्लाइओवर के पास  एक कार सवार ने स्वीगी के डिलीवरी बॉय को पहले टक्कर मारी. फिर उसे 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. इसके बाद शव को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. और अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शनि मंदिर के संचालक का कहना है कि दो जनवरी को पुलिस ने शनि मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी, लेकिन फॉग बहुत ज्यादा होने की वजह से सीसीटीवी में साफ कुछ नहीं दिखा. पुलिस का कहना है कि कार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: नुसरत जहां के स्पोर्टी लुक ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘ये सांसद हैं कमाल’