India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Tourists Not Allowed Poster : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है. जनता मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आम जनता भी अपनी तरफ से विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसा ही कुछ यूपी के आगरा में देखने को मिला, जहां होटलों में ‘पाकिस्तानी पर्यटकों का प्रवेश वर्जित’ के पोस्टर लगे हैं. इसकी तस्वीर भी सामने आई है.

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या किए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह के विरोध प्रदर्शन सामने आ रहे हैं. आगरा में लगे ये पोस्टर भी उनमें से एक हैं.

पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए होटलों में नो एंट्री

आगरा के होटलों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि ताज नगरी घूमने आने वाले पाकिस्तानी पर्यटकों को आगरा के होटलों में कमरे नहीं मिलेंगे। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल आगरा में स्थित है। इसे देखने की चाहत दुनियाभर के पर्यटकों में होती है और यही वजह है कि रोजाना हजारों पर्यटक आगरा पहुंचते हैं।

जिसके चलते ताज नगरी को पर्यटन नगरी भी कहा जाता है और पर्यटन उद्योग से जुड़े होटल व्यवसायियों ने घोषणा की है कि पाकिस्तान से आने वाले पर्यटकों को कमरे नहीं दिए जाएंगे। सिद्धार्थ होटल और लकी गेस्ट हाउस ने पाकिस्तान टूरिस्ट नॉट अलाउड के ये पोस्टर चिपकाए हैं। इससे संदेश साफ है कि आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने वाले देश के पर्यटकों को आगरा में महत्व नहीं दिया जाएगा।

होटल मालिक ने फैसले पर क्या कहा?

होटल मालिक ने पोस्टर के बारे में कहा कि जिस तरह से हमारे निर्दोष निहत्थे पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर निशाना बनाया गया, उनकी हत्या की गई। इससे पूरे देश में गुस्सा है और हमले के विरोध में हमने यह फैसला लिया है कि हमारे होटल में पाकिस्तानी पर्यटकों को कमरे नहीं दिए जाएंगे।

CM योगी ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव, अब गरीब परिवारों की ये टेंशन हो जाएगी दूर, बेटियों की शादी से पहले होंगे मालामाल

‘मुसलमान हो पूछकर, कत्ल कर दिया गया…’ जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कर दिया चौंकाने वाला दावा, अब क्या करेगी योगी सरकार?