India News (इंडिया न्यूज़),BJP MLA Yogesh Verma: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला जाम में फंस गया, जिसके चलते वो काफी नाराज हो गए, जिसके बाद उनका गुस्सा इस हद तक फूटा कि उन्होंने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर को बुलाकर जमकर डांटा। इंस्पेक्टर को देखकर उन्हें कुछ महीने पहले हुई थप्पड़ मारने की घटना भी याद आ गई और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि ये थप्पड़ मारने की घटना नहीं है, अवधेश सिंह ने हमें थप्पड़ मारे थे। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे

ये वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है जब सदर विधायक योगेश वर्मा अपनी गाड़ी से संकटा देवी मार्ग से गुजर रहे थे। इस मार्ग पर बिजली के तार का काम चल रहा था जिसके चलते जाम लगा हुआ था। इस दौरान उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गई। जब उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी तो वो काफी नाराज हो गए और गाड़ी से बाहर आ गए, जिसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को फोन किया, जिस पर सीओ सिटी और शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे।

भाजपा विधायक को याद आई थप्पड़ वाली घटना

भाजपा विधायक ने जैसे ही कोतवाल अंबर सिंह को देखा तो उनके पुराने जख्म ताजा हो गए और वह उन पर भड़कने लगे। उन्होंने अपने साथ पांच महीने पहले हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि कोतवाल साहब यह सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा मुझे थप्पड़ मारने की घटना नहीं है। अवधेश सिंह द्वारा थप्पड़ मारे जाने के लिए आपका धन्यवाद। आप अपना काम ठीक से करें। इस पर पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते नजर आए।
करोड़पति बिजनेसमैन संग इस टॉप एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, कमल के फूलों में लदी लगीं पार्वती का दूसरा रूप

इस दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह विधायकों को समझाया और जाम खुलवाया। जिसके बाद विधायक साहब वहां से चले गए। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा का जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह से विवाद हो गया था, जिसके बाद अवधेश सिंह ने पुलिस प्रशासन के सामने ही उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था। विपक्ष ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार को खूब घेरा था।