India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: वक्फ कानून के आते ही देशभर में कार्रवाई होनी शुरू हो गईं हैं। वहीँ अब बरेली में भी जांच जारी है, जिसके चलते नया वक्फ कानून बनने के बाद बरेली में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान आरोप लगाया गया है कि इन भूमाफियाओं ने वक्फ बोर्ड से मिलीभगत करके सरकारी कब्रिस्तान की जमीन को वक्फ में तब्दील कर दिया और फिर वहां अवैध रूप से एक दरगाह बना दी। केवल यही नहीं, बल्कि, फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर मजार और दरगाह पर आम लोगों से वसूली भी की जाती है।
- कब्रिस्तान को बनाया दरगाह
- जानिए क्या बोले अधिकारी
जब ये जानवर अपने पार्टनर से बनाता है संबंध तो भूकंप से कांप जाती है धरती!
कब्रिस्तान को बनाया दरगाह
बरेली में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव का है, जहां गांव के ही सब्जे अली नाम के भूमाफिया ने सरकारी कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। आरोप है कि सब्जे अली ने लखनऊ सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से सांठगांठ कर पहले तो सरकारी कब्रिस्तान की जमीन को वक्फ संपत्ति अभिलेखों में दर्ज करा लिया और फिर फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट बना लिया. इतना ही नहीं उसने इस जमीन पर अवैध रूप से दरगाह और मजार भी बनवा दी। इनकी देखभाल और दरगाह व मजार से भूत भगाने के लिए फकीर सैयद हामिद हसन को रखा गया था।
जानिए क्या बोले अधिकारी
कहा जा रहा है कि जब फकीर सैयद हामिद हसन का इंतकाल हुआ तो उन्हें भी इन्हीं मजारों और दरगाहों के पास दफनाया गया था। इसी गांव के पुत्तन शाह नाम के ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने अब भूमाफिया गिरोह के सरगना सब्जे अली और पांच महिलाओं समेत 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीँ पुलिस का कहना है कि आरोपी सब्जे अली बेहद शातिर है, जिसने फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर सरकारी कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। फिलहाल पुलिस ने सभी 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।
दुनियाभर में लहराया दिल्ली AIIMS का झंडा, विश्व के टॉप 100 अस्पतालों में कौनसा मिला स्थान?