India News (इंडिया न्यूज़), Agniveer Bhartee: अग्निवीर भर्ती की तैयारी में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बार कोड (Bar Code) जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को जिसमें उन्हें सारी जानकारी मिल जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 19 से 29 दिसंबर तक चलेगी।

जानकारी के लिए अब बार कोड

अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तैयारी तेजी से चल रही है। अभ्यर्थियों को क्या-क्या दस्तावेज लाना है, इसकी सारी जानकारी के लिए अब बार कोड (Bar Code) जारी किया गया है। इसे स्कैन करते ही रैली स्थल जाने का गूगल लिंक के साथ तारीख और भर्ती के दौरान ले जाने वाले सभी दस्तावेज की जानकारी मिल जाएगी।

19 से 29 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए 19 से 29 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती चलेगी। अमेठी के साथ जनपद अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, कौशांबी, प्रयागराज, कुशीनगर, प्रतापगढ़, महाराजगंज, रायबरेली, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे।

सभी दस्तावेजों की जानकारी

अग्निवीर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय ने रैली दस्तावेज बार कोड (Bar Code) जारी किया है। जिसके तहत अभ्यर्थी बार कोड (Bar Code) स्कैन कर रैली स्थल स्टेडियम पहुंचने का गूगल लिंक, कब से कब तक भर्ती चलेगी उसकी तारीख आदि के साथ रैली में अपने साथ ले जाने वाले सभी दस्तावेजों की जानकारी उन्हें आसानी से मिल जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल सुनील मोरे के नेतृत्व में अग्नि वीर भर्ती चयन प्रक्रिया कराई जाएगी। वहीं, सेना और स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तऱफ से तैयारी की जा रही है।

10 और 12 की ओरिजनल मार्कशीट

सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में जिला ट्रेड के तहत भर्ती में आने की तारीख और समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ कक्षा 10 और 12 की ओरिजनल मार्कशीट, कक्षा 8 की मूल अंक तालिका लाना है। जिन अभ्यर्थियों ने प्राइवेट से कोई विषय उत्तीर्ण किया है उनके लिए गजट नोटीफिकेशन लाना अनिवार्य है। ओरिजनल मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ( SDM के द्वारा जारी किया हुआ ) जनरल अभ्यर्थियों के लिए तहसीलदार या ग्राम प्रधान द्वारा 6 माह में जारी किया हुआ जाति प्रमाण पत्र लाना है।

ये भी पढ़ें –