India News (इंडिया न्यूज),Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा के नौबारी प्राइमरी स्कूल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सरकारी स्कूल के अंदर महिला शिक्षिकाएं आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, इस घटना का वीडियो एक युवक ने रिकॉर्ड किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

शिक्षिकाओं ने जमकर लाठी चलाई

इस वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में लड़ रही हैं और एक-दूसरे पर लाठी से वार कर रही हैं। कुछ लोग महिला शिक्षिकाओं को अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला शिक्षिकाओं के बीच यह लड़ाई किस वजह से हुई। अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। लोग इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक स्कूल के अंदर ऐसा माहौल कैसे बन गया।

देखें Video

मारपीट का वीडियो वायरल

स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन एक तरफ जहां स्कूलों पर बच्चों को शिक्षित करने और संस्कार फैलाने की जिम्मेदारी होती है, वहीं यह घटना शिक्षा के माहौल को खराब करती है और समाज में गलत संदेश देती है।

महिला दिवस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा- समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का शिक्षित होना अत्यंत जरूरी, युवाओं के लिए भी कही ‘ये बड़ी बात’