India News (इंडिया न्यूज़),Agra Suicide Case: आगरा के सदर बाजार क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने सोमवार सुबह अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक कदम से पहले उन्होंने एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उनकी आंखों में आंसू थे और गले में फंदा लगा हुआ था। वीडियो में उन्होंने रोते हुए कहा, “द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन… प्लीज मर्दों के बारे में बात करो, बेचारे बहुत अकेले हैं।”
वीडियो में बार-बार किया ये अपील
मानव शर्मा ने 6 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में बार-बार अपनी पीड़ा व्यक्त की और सिस्टम से अपील की कि पुरुषों के अधिकारों पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि “कानून को मर्दों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए, नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।” युवक ने अपने व्यक्तिगत जीवन की परेशानियों का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे जाने से कोई दिक्कत नहीं है… मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।” इस दौरान उनकी आवाज भर्राने लगी और वह भावुक हो गए।
6500 करोड़ खर्च, फिर भी गंदी क्यों है यमुना? CSE की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा!
माता-पिता से माफी मांगी
वीडियो के अंत में उन्होंने अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा, “पापा-मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि यह उनका पहला आत्महत्या का प्रयास नहीं था और अपने कटी हुई कलाई भी कैमरे में दिखाई। आखिरी शब्दों में उन्होंने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम्हारा लॉ-ऑर्डर… मेरे मां-बाप को बिलकुल टच मत करना।” मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर वैवाहिक जीवन में उत्पीड़न के मामलों पर बहस छेड़ दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और युवक के द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच भी की जा रही है।
हरियाणा में एक बार फिर झमाझम बरसे बादल, गिरा तापमान, जानिए कैसा रहेगा मौसम