India News (इंडिया न्यूज़),Agra TCS Manager Suicide: आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मानव ने जो आरोप लगाए, वे उनके अतीत से जुड़े थे, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ।
निकिता ने सीएम योगी से लगाई गुहार
निकिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ और महिला आयोग की अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। निकिता का कहना है कि उनके पति पहले भी दो-तीन बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके थे। उन्होंने बताया कि एक बार तो उन्होंने खुद मानव का फंदा काटकर उसे फांसी लगाने से रोका था, लेकिन इस बार वह अपने मायके में थीं, जिससे कुछ नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि मानव शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करता था, लेकिन उनके माता-पिता इसे पति-पत्नी का मामला बताकर चुप रहने की सलाह देते रहे।
मंत्री मनजिंदर सिरसा का बड़ा आरोप, ‘BJP विधायकों के इलाकों में नहीं लगाए गए CCTV कैमरे’
‘उस दिन मैंने उसकी बहन को बताया, लेकिन उसने कुछ नहीं किया’
निकिता ने बताया कि जिस दिन मानव ने सुसाइड किया, उसी दिन उन्होंने उसकी बहन को फोन कर जानकारी दी थी कि वह फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जवाब मिला कि वह सो जाएं, कुछ नहीं होगा। बाद में मानव के घरवालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और घर से निकाल दिया।
‘वीडियो में मानव ने कहा- मर्द बहुत अकेले हैं’
इस मामले में मानव शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए अपने माता-पिता से माफी मांग रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं, “मैं चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों का भी सोचो। बेचारे बहुत अकेले हैं।”
दिल्ली की विवादित शराब नीति पर फिर हुआ बवाल,CAG रिपोर्ट के बाद PAC करेगी जांच