India News (इंडिया न्यूज),Agra Viral News: मथुरा से सटे भरतपुर के बयाना कस्बे के बामनपुरा मोहल्ले में सोमवार को पंचायत हो रही थी। आरोप है कि नगर पालिका सदस्य गिर्राज कुशवाह की उसकी पांच भाभियों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। भाभियों का आरोप है कि सदस्य ने पुश्तैनी जमीन को गुपचुप तरीके से बेच दिया है।
10 रुपए में मिलने वाली ये सस्ती सी चीज, नसों में भर देगी इतनी जान कि फौलाद हो जाएगा शरीर
जानें पूरा मामला?
मामला आगरा जिले की किरावली तहसील के गांव औलेंडा में दो बीघा जमीन का है। भाभियों का आरोप है कि गिर्राज ने उनके पिता बदनी कुशवाह को गुमराह कर 3 फरवरी 2023 को अपनी मृत्यु से पहले कृषि भूमि, आवासीय मकान और नौहरा अपनी पत्नी प्रेमवती के नाम करवा लिया। वसीयत में मां अंगूरी देवी की सेवा करने की शर्त रखी गई थी।
भाभियों लालमती, विमला, बर्फी, मीरा और श्रीमती ने आरोप लगाया कि देवर ने ऊंचे दामों पर जमीन बेच दी है। सोमवार को पांचों बहनें अपनी मां के साथ बयाना पहुंचीं। कुशवाह धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई।
पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना मामला
जब पार्षद ने हिस्सा देने से मना कर दिया तो सालियों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। सभासद गिर्राज का कहना है कि उन्होंने अपने ससुर की सेवा की थी। इसलिए उनके ससुर ने खुद ही वसीयत दर्ज करा दी थी। सालियां संपत्ति में हिस्सा चाहती हैं, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में पूरी संपत्ति उनके नाम है।