Airforce Show
इंडिया न्यूज, सुल्तानपुर:
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज इंडियन एयरफोर्स ने एक से बढ़कर करतब दिखाए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। भारतीय सेना के विमानों ने आपात लैंडिंग की और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सबसे पहले मिराज 2000 ने इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह विमान दुश्मनों के लिए किस प्रकार घातक है। इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा।
एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, AN 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल रहे। फ्रांस से खरीदे गए राफेल फाइटर प्लेन पहली बार भारत की किसी सड़क पर उतरेंगे। इससे पहले भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्युलिस जैसे जहाज सफलतापूर्वक उतार चुकी है। यूपी पहला ऐसा राज्य है जहां पर ऐसे 3 एक्सप्रेस वे जिन पर 3-3 एयर स्ट्रिप बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयर शो का भरपूर आनंद लिया और सेना के हौसले को सलाम किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Super Hercules Plane से उतरे थे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। पीएम मोदी भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे थे। इसके कुछ देर बाद ही पीएम मोदी ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस धरती पर हनुमानजी ने कालनेमि का वध किया। उस पावन धरती के लोगों का मैं चरण स्पर्श करता हूं। मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की जनता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी। पीएम मोदी ने इसे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे कहते हुए कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जिसको भी यूपी के लोगों का सामर्थ्य देखना हो वो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को देख ले। यह एक्सप्रेसवे नए यूपी का एक्सप्रेसवे है। ये एक्सप्रेसवे यूपी की संकल्प शक्ति का प्रकटीकरण है। यह एक्सप्रेसवे यूपी की बढ़ती अर्थव्यवस्था का प्रतीक है।
Also Read : भारतीय वायुसेना को मिली हैमर मिसाइल, जानिए कैसे बरपाएगी दुश्मन पर कहर
Connect With Us : Twitter Facebook