India News(इंडिया न्यूज),Akash Anand: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आकाश आनंद को बीएसपी से निकाले जाने पर कहा कि आकाश मायावती जी के पीछे पड़े थे। अब जब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है तो उन्हें हमारी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। हम उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में उचित सम्मान देंगे। वे बहुजन समाज के मिशन को आगे बढ़ा रहे थे।
CM योगी ने दिए निर्देश, UP में शराब की दुकानों के लिए नया नियम
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में अठावले ने कहा कि उनका चरित्र बदल गया है। वह महाकुंभ पर टिप्पणी करते रहे, जो ठीक नहीं है। वह खुद कुंभ में डुबकी लगाने गए थे, लेकिन बयानबाजी करते रहे। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। वह हमारे मित्र हैं, लेकिन अब वह बदल गए हैं।
राहुल नहीं गए महाकुंभ तो कही ये बात
अठावले ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं गए। उन्हें हिंदुओं के वोट चाहिए, लेकिन वे कुंभ में डुबकी लगाने नहीं गए। अगर वे जाते तो योगी सरकार उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराती, लेकिन वे नहीं गए। उन्होंने सही काम नहीं किया।
AIR Quality in Delhi NCR: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के झंझट से मिली राहत, 139 दिनों बाद हटे सभी प्रतिबंध