India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh On Caste Politics : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातिवाद को लेकर सीएम योगी और बीजेपी पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने राजनीति में जातिवाद के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने यूपी सीएम के बयानों की भी आलोचना की है और कहा है कि उनके जाने के बाद सीएम आवास को गंगाजल से धोया गया। उन्होंने बीजेपी को सबसे ज्यादा जातिवादी बताया।
कन्नौज सांसद ने आगे हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा जातिवादी कोई पार्टी नहीं है। ये जातिवादी लोग हैं, ये जाति के आधार पर फैसले लेते हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी ने अखिलेश और सपा पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया था।
जातिवाद के आरोपों पर क्या बोले अखिलेश?
सीएम योगी के जातिवादी राजनीति के आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि, ये जातियां हमने नहीं बनाईं, किसी मनु महाराज ने आकर बनाईं। और जिसको जो काम करना था, उसने नहीं किया। अगर सभी लोग जो काम करते, वो करते तो हमारा देश अनपढ़ नहीं होता। गुलाम नहीं होता। हम मुगलों के गुलाम थे और अंग्रेजों के भी। इसलिए जिसको जो काम करना था, उसने वो काम नहीं किया और उसी का नतीजा है कि हम सबसे ज्यादा अनपढ़ हैं और हमारा देश सबसे ज्यादा गुलाम रहा है।
‘सीएम आवास को गंगाजल से धोया गया’
अमर उजाला के एक कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोए जाने का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जहां तक जातिवाद का सवाल है, तो ये मुख्यमंत्री ये भी बताएं कि इस उत्तर प्रदेश में किसी ने किसी के मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से नहीं धोया होगा। जब मैं वहां से निकला तो बताइए कि उसे गंगाजल से धोया गया या नहीं।