India News (इंडिया न्यूज), UP News:  महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. प्रयागराज में भगदड़ में हुई मौतों के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी हालात बेकाबू हो गए और वहां भगदड़ मच गई. ऐसे में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.

महाआयोजन के नाम पर पैसा ऐंठने के लिए…

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ एक शब्द भी नहीं है. महाकुंभ और महाआयोजन के नाम पर पैसा ऐंठने के लिए एक नया शब्द गढ़ा गया. पैसे की बर्बादी के लिए इसे महाकुंभ और महाआयोजन नाम दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 144 साल के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है. उन्होंने पूछा कि वो कौन सी तारीख से तय कर रहे हैं कि ये 144 साल बाद हो रहा है? उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय दो महत्वपूर्ण चीजें हैं. सदियों से ऐसा होता आ रहा है. बीजेपी वालों को पता है कि धरती कब बनी, ग्रह कब से हैं, हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दो लाख करोड़ का कारोबार होगा.

डिजिटल कुंभ था लेकिन ये नहीं बता पा…

हकीकत ये है कि हमारे व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं. वहां दुकान लगाने वाले व्यापारी घाटे में जा रहे हैं. जिन लोगों ने दुकानें लीं उनका सामान नहीं बिक पाया, उनको भारी नुकसान हुआ है. अखिलेश ने कहा कि कुंभ को ग्लैमर के लिए इस्तेमाल किया गया है. कोई भी कार्यक्रम हो, धार्मिक, सांस्कृतिक या खेल, ये लोग हर चीज में राजनीति करते हैं. ये लोग हर कार्यक्रम का राजनीतिकरण करते हैं. ये धार्मिक कार्यक्रम है, ये सबका कार्यक्रम है, इसका भी राजनीतिकरण किया गया है. भगदड़ में मरने वालों की संख्या को लेकर अखिलेश ने एक बार फिर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो गिनती नहीं बता पा रहे हैं. ये कहते हैं कि ये डिजिटल कुंभ था लेकिन ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोग मरे. ये कह रहे हैं कि इतने करोड़ आए लेकिन ये नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोग मरे.

UP में फर्जी IPS बन पहुंच गया पत्नी के सहेली के घर.. दिखाया गजब का तेवर, आगे जो हुआ कर देगा हैरान