India News(इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में फ्लोराइड युक्त जहरीले पानी की समस्या गंभीर हो गई है। एनजीटी के आदेश के बाद भी यहां के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। जिले के करीब 276 गांवों की आबादी फ्लोराइड युक्त पानी पी रही है। यहाँ के पानी में मानक से 5-6 गुना ज्यादा फ्लोराइड पाया गया है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

इस बीच, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और एक मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि क्या यूपी सरकार इस रिपोर्ट को भी झूठा साबित करेगी।

ZNMD First Look: बन गया ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल? सामने आई तीनों हीरो की पहली तस्वीर

अखिलेश ने योगी सरकार पर किया हमला

अखिलेश ने अपने पोस्ट में कहा, ‘क्या यूपी सरकार सोनभद्र जिले के पानी में फ्लोराइड की खतरनाक मात्रा और इसके जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में दिल्ली एनजीटी की रिपोर्ट को झूठा साबित करेगी? उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने फ्लोराइड की समस्या से जूझ रहे सोनभद्र, उन्नाव और रायबरेली के गांवों के लिए आरओ से सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की थी, लेकिन भाजपा सरकार इसे भी कायम नहीं रख सकी।

‘भाजपा को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं’

आगे सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि जनता किस परेशानी से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा असंवेदनशील और हृदयहीन सत्ता-लोलुप लोगों के स्वार्थी समूह से ज्यादा कुछ नहीं है।

दरअसल, फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कोई मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो कोई कमजोर हड्डियों के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है। कई लोगों की हड्डियां कमजोर और टेढ़ी हो गई हैं। बड़ी संख्या में लोग बिस्तर पर हैं। वहीं, बच्चों पर भी इसका खतरनाक असर पड़ रहा है। बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Fire Accident: भोपाल के इस क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री को घेरा आग की लपटों ने! चारों ओर धुआं ही धुंआ…