India News (इंडिया न्यूज़)Akhilesh yadav: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे। इससे पहले संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट कार्यालय से निकल चुके थे। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शरद सिंह ने उन्हें निरीक्षण कराया।
अखिलेश यादव सोमवार शाम अपने विधायकों के साथ कैंसर संस्थान पहुंचे। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने निदेशक के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि वह जा चुके हैं। सीएमएस ने उनकी अगुआई की और अस्पताल और वार्ड का निरीक्षण कर जानकारी भी ली।
UP पुलिस ऑफिस में हंगामा करना पड़ा महंगा..नेता गिरफ्तार, मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नाम पर…
सोशल मीडिया पर गरमाया निदेशक के संस्थान छोड़कर जाने का मुद्दा
संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट के मौके से जाने पर सोशल मीडिया में तमाम बातें बनाई जाने लगीं। ऐसा कहा गया कि उन्होंने जान- बूझकर अखिलेश यादव के आने के बाद कार्यालय छोड़ा। संस्थान प्रशासन के मुताबिक निदेशक को पहले से तय एक बैठक में जाना था। इसीलिए सीएमएस को पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए भेजा गया।
रैन बसेरा का इंतजाम न होने पर बीजेपी पर साधा निशाना
सपा प्रमुख ने इस दौरान मरीज और तीमारदारों से उनका हालचाल पूछा। तीमारदारों ने संस्थान में रैन बसेरा न होने की बात कही। इस पर उनका कहना था कि सपा सरकार में कैंसर संस्थान का निर्माण हुआ था। भाजपा सरकार उसके बाद यहां पर रैन बसेरा का निर्माण भी नहीं करा सकी।