India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav Ganga Snan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को शुरू हुई आज तीन हो चुके हैं। इन तीन दिनों में लाखों लोगों गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा कोलकाता तक बहती है, जो कोई भी गंगा में डुबकी लगाना चाहता है, वह ऐसा कर सकता है, सभी स्थानों का अपना महत्व है, कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति 2025 के शुभ अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई। प्रयागराज जाने वाले सवाल पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि वह संगम तभी जाएंगे जब मां गंगा उन्हें बुलाएंगी।
अखिलेश ने लिया गंगा का आशीर्वाद
बता दें कि कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह गंगा में स्नान करते हुए नजर आ रहे थे। इसी के साथ उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। अखिलेश ने आगे कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारी हिंदू परंपरा के तहत हजारों वर्षों से चला आ रहा है। उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और उचित व्यवस्था करेगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, जिन साधु-संतों के हम कभी दर्शन नहीं कर पाते, वो भी महाकुंभ में आकर पूजा-पाठ, ध्यान करते हैं और हमें दर्शन देते हैं।
PWD अधिकारी पर FIR दर्ज! सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला, AAP को फिर घेरा BJP ने
हम AAP के साथ खड़े
तो वहीं, दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में AAP, कांग्रेस गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जब भारत गठबंधन बन रहा था, तब कहा गया था कि भारत गठबंधन उस क्षेत्र में मजबूत क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करेगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है, इसीलिए हमने आप का समर्थन किया है। भारत गठबंधन को AAP के साथ खड़ा होना चाहिए। मेरा सुझाव है कि AAP मजबूत है, इसीलिए हम केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं।