India News(इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: इस समय पूरे देश में अपराध का मामला बड़ा है। इसी बीच सपा मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर अयोध्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को भू जमीन पार्टी बताया है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने अयोध्या की जमीनों को अपने जानने वालों को सस्ते दामों में खरीदवाया और फिर उसका सर्किल रेट बढ़ाकर खूब पैसा कमाया। आगे कहा कि बीजेपी ने अपने लालच में अयोध्या को नहीं छोड़ा तो देश को क्या छोड़ेंगे?
सोशल मीडिया एक्स पर क्या लिखा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि “भाजपा के लोगों ने अपने लोगों को सस्ते में खरीद लिया और जब उन्हें बेचकर अपने पास रखने का समय आया तो भाजपा सरकार ने सर्कल रेट बढ़ाने का कदम उठाया।” अयोध्या के लोग पहले से ही जानते थे कि भाजपा को अयोध्या से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है बल्कि “भूराजनीतिक” और “लाभकारी” लालच है।
UP Weather Alert: यूपी में एक बार फिर बदला मानसून! IMD ने जारी की नई अपडेट
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर बीजेपी के लालच ने अयोध्या नहीं छोड़ी होती तो देश के बाकी हिस्सों में क्या स्थिति होती, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है।’ अखिलेश यादव ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। सपा अध्यक्ष कई बार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर चुके हैं।
बचाव के मूड में है बीजेपी
बता दे, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से एक अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी है। ऐसे में यहां का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनाव से पहले सपा और बीजेपी के बीच ऐसे जुबानी जंग देखने को मिल रही है। गुरुवार को सीएम योगी ने कानपुर में सपा की लाल टोपी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले अपनी काली वीरता के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अब अखिलेश ने बीजेपी को गांव की पार्टी कहकर घेरा है।
अयोध्या में भी बीजेपी बचाव की मुद्रा में है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अयोध्या के फैजाबाद में हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से सपा के अवधेश प्रसाद सांसद बने। इस सीट पर हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। बीजेपी इस हार का बदला मिल्कीपुर में जीत से लेना चाहती है। वहीं, संयुक्त उद्यम अपना गढ़ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
CM Yogi: लाल इमली मिल होगी फिर शुरु, कानपुर में सीएम का बड़ा ऐलान