भाजपा नेता के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव, कहा- ‘ये अपमान नहीं भूलेंगे पूर्वांचली..’
AKhilesh Yadav on BJP
India News( इंडिया न्यूज़),AKhilesh Yadav on BJP: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा पूर्वांचलियों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके बयान पर सवाल उठाया है और कहा है कि बीजेपी नेता का यह बयान यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाता है।पूर्वांचली इस अपमान को कभी नहीं भूलेंगे।
‘यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि अत्यंत निंदनीय है’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि अत्यंत निंदनीय भी है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को विकृत करते हुए उस उपनाम के लिए बेहद आपत्तिजनक अपशब्द का प्रयोग किया। यह बयान बीजेपी की यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा से नकारात्मक रही है। यूपी-बिहार को आज की भाजपा कहना चाहिए!’
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता को लेकर की थी अपमानजनक टिप्पणी
दरअसल, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके बयान पर सियासी बवाल मच गया था। आम आदमी पार्टी ने उनके बयान को पूर्वांचल समाज का अपमान बताया और कहा कि पूनावाला ने पूर्वांचल समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है। वहीं, चुनावों के बीच इस बयान को लेकर भाजपा बैकफुट पर है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेता के बयान की निंदा की और कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें (शहजाद पूनावाला को) माफी मांगनी चाहिए।