India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav on CM Yogi: बुधवार (19 फरवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया। विधानसभा में महाकुंभ पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का ऐसा जवाब दिया कि विपक्ष भी तालियां बजाने लगा। दरअसल, सीएम योगी ने शायराना अंदाज में कहा, ‘उनकी जुबान का जादू बड़ा हसीन है, आग लगाकर वो बहारों की बात करते हैं। रातों को लूटने वालों ने बस्तियां, बदनसीबों की बात करते हैं।’ सीएम योगी आदित्यनाथ की शायरी सुनकर विधानसभा में सामने बैठे विपक्षी दल के सदस्य भी तालियां बजाने लगे। इसके बाद अब अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम योगी पर निशाना साधा है।

DL बनवाना हैं? तो जान लें ये नए नियम वरना होगी बड़ी मुश्किल,परिवहन विभाग ने बनाई नई योजना

सीएम योगी के उर्दू की वकालत वाले बयान पर भड़के अखिलेश

दरअसल, सीएम योगी ने इससे पहले मंगलवार (18 फरवरी) को विधानसभा में उर्दू भाषा और मदरसा शिक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था। उसके बाद आज जब उन्होंने विधानसभा में उर्दू के दोहे पढ़े तो समाजवादी पार्टी के नेता भी तालियां बजाने लगे। इस बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर उर्दू के दोहे सुनाने पर मिली तालियों पर तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में लिखा, ‘कल जो खिलाफत कर रहे थे, आज उर्दू के दोहे सुनाकर वाहवाही बटोर रहे हैं।’

सीएम योगी ने सड़क हादसों में हुई मौतों पर जताया दुख

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसों में हुई मौतों पर दुख जताया। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग घटना के शिकार हुए हैं, उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना भी है और सरकार उनके साथ खड़ी है, लेकिन सवाल यह है कि इस पर राजनीति करना कितना उचित है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कई घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शायरी के जरिए समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष किया।

सपा किसी अच्छे काम का समर्थन नहीं कर सकती: योगी

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं महाकुंभ के आयोजन के दौरान एक दिन प्रयागराज में एक सत्र आयोजित करना चाहता था, लेकिन मुझे पता था कि सपा इसका विरोध करेगी। सपा कभी किसी अच्छे काम का समर्थन नहीं कर सकती।’ सीएम योगी ने यह भी बताया कि महाकुंभ के आयोजन से पहले इसकी तैयारियों को लेकर एक विशेष सत्र में चर्चा की बात कही गई थी, लेकिन उस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हंगामा किया। मुख्यमंत्री ने सदन में बारी-बारी से उन नेताओं के नाम भी लिए जिन्होंने महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और दुष्प्रचारपूर्ण बयान दिए थे।

मातम में बदली खुशियां! शादी समारोह में लहरा रहा था Gun,अचानक चल गई गोली, फिर जो हुआ…