India News (इंडिया न्यूज)Keshav Maurya on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से सवाल उठा रहे हैं। इस बीच अखिलेश के इन सभी सवालों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ऐसा बयान दिया है जो सपा प्रमुख को खल सकता है। डिप्टी सीएम ने वरिष्ठ सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का जिक्र करते हुए 2013 के कुंभ की याद दिला दी है।
चलती बस में संबंध बना रहा था ये कपल, कि तभी कंडक्टर ने पकड़ा रंग्गे हाथ…फिर किया ऐसा हाल की बन गया सबक
‘चाचा आजम खान को सौंपा था कुंभ का प्रबंधन’
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जनवरी 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेला लगा था। अखिलेश यादव ने उस कुंभ मेले का प्रबंधन अपने चाचा आजम खान को सौंपा था। इतिहास में आज तक कुंभ मेले की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं रही। आने वाले श्रद्धालुओं को हादसों का शिकार होना पड़ा। 2025 का कुंभ मेला हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है। सरकार सभी इंतजाम कर रही है।”
इससे पहले वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे, तब 2013 में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हुआ था। कुंभ मेले की जिम्मेदारी आजम खान को दी गई और कुंभ मेले में हादसा हुआ और कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वर्ष 2022 में अर्धकुंभ मेले का आयोजन किया गया और मेले में 24 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया। महाकुंभ में 40-50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हमने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं।”
अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो जारी कर सवाल उठाए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी का सच। कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। क्योंकि सुरक्षा घेरे का प्रबंधन आखिरी दिन का इंतजार नहीं करता।