India News (इंडिया न्यूज)Akhilesh Yadav: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विधानसभा में सपा पर निशाना साध रहे हैं। कई लोग महाकुंभ में दुष्प्रचार का आरोप लगा रहे हैं तो कभी उर्दू भाषा को लेकर। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पलटवार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की भाषा और उनके पहनावे को लेकर सपा सांसद ने कहा कि क्या भगवा पहनने से कोई योगी हो जाता है। रावण भी सीता का हरण करने साधु के वेश में आया था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या भगवा कपड़े पहनने से कोई योगी हो जाता है? भारत के लोग, खासकर रामायण देखने वाले गांव के लोग जानते हैं। उन्हें पता है कि जब माता सीता का हरण हुआ था, तब रावण भी साधु के वेश में आया था। यह पूरा प्रदेश जानता है, हिंदू समाज के लोग जानते हैं कि जब रावण को माता सीता का हरण करना था, तब रावण साधु के वेश में आया था, इसलिए हमें और आपको सावधान रहना होगा। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जिनका आचरण और भाषा खराब हो गई है।”

दो उम्रकैद की सजा पाने वाले Sajjan Kumar ने उस रात कैसे पार की थी हदें? सुनकर कांप गया हर इंसान

अखिलेश का सीएम योगी पर बड़ा हमला

अखिलेश ने आगे कहा कि वे अलोकतांत्रिक भाषा बोल रहे हैं। समाजवादी का मतलब है सबका साथ, समाजवादी का मतलब है सबका सम्मान और समाजवादी का मतलब है सबको साथ लेकर चलना। हमारे मुख्यमंत्री को कुछ नहीं पता। वे पहले सीएम हैं जिन्हें कुछ नहीं पता।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में अखिलेश यादव कहते नजर आ रहे हैं, “हमारे मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि समाजवादी शब्द संविधान से है। अगर किसी ने 100 नंबर और एंबुलेंस को बर्बाद किया है तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो योगी नहीं हैं।” सपा प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले 9 बजट में यह सरकार प्रदेश के किसानों के लिए कुछ नहीं कर पाई है। यह सरकार समय पर खाद और बीज भी मुहैया नहीं करा पा रही है।

Viral: अगर बच्चे पैदा नहीं किए तो नौकरी से मारी जाएगी लात… कंपनी की हैरान करने वाली ख्वाहिश! खूब हो रही है चर्चा