India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर दौरा किया, जिस दौरान उन्होंने अकबरपुर में एक छोटी सी रबड़ी की दुकान पर बड़े आनंद से रबड़ी का स्वाद लिया। बता दें, इस मौके पर उन्होंने मिठाई के दुकानदार से बातचीत भी की और बातों के साथ एक संदेश दिया जिसमे छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने की बात कही। इसके बाद सपा मुखिया ने की इस अनोखी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।

Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार धमाका के पीछे साजिश या फिर किसी की सनक कौन है इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड ?

रबड़ी की तारीफ और अर्थव्यवस्था पर दिया जोर

ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा किया और लिखा, “अच्छी रबड़ी, सच्ची रबड़ी! छोटे कारोबार से ही अर्थव्यवस्था बड़ी बनती है।” दुकानदार से बातचीत के बाद अखिलेश यादव ने उससे हाथ भी मिलाया। उन्हें देख,दुकान पर उनके कुछ समर्थक भी मौजूद रहे, जिनसे सपा मुखिया ने बातचीत की। समर्थकों सहित दुकानदार के चेहरे पर भी खुशी की झलक दिखी।

बीजेपी पर साधा निशाना

इस दौरे के दौरान सपा मुखिया ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा की हार का मुद्दा भी उठाया, जिसमे उन्होंने भाजपा पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सीट सपा की जीती हुई थी, जिसे भाजपा ने बेईमानी से छीना। इसके अलावा, उन्होंने कहा, “जब भाजपा को लगा कि वे खुद चुनाव नहीं जीत पाएंगे तो बेईमानो से अफसरों का सहारा ले लिया गया।” आगे, अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं से ज्यादा प्रशासन ने वोट डाले।

संविधान और लोकतंत्र का किया निरादर

इसके बाद अखिलेश ने उपचुनाव को दिल्ली और लखनऊ के बीच की लड़ाई करार दिया। उन्होंने कहा, “हुए चुनाव में संविधान और लोकतंत्र पर बड़ी चोट की गई, जो जानबूझकर करवाई गई।” सपा अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि उनकी सरकार आने पर प्रशासनिक कार्यशैली में बदलाव किया जाएगा। अखिलेश यादव के अनुसार, इस पूरे दौरे ने अखिलेश यादव की आम जनता से जुड़ाव और छोटे कारोबारियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर किया।

Mahakumbh 2025: 5 लाख भक्तों को मिलेगा मुफ्त इलाज!आंखों की होगी जांच, शिविर लगाने की तैयारी शुरू