India News(इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में त्रिवेणी जल लेकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर निशाना साधा है।

दरअसल, अखिलेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बिना नाम लिए योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने वीडियो पर लिखा, अगर यूपी के हर जिले में त्रिवेणी जल पहुंचाना वाकई आस्था का विषय है तो पूरे देश में ऐसे टैंकर भरपूर मात्रा में भेजे जाने चाहिए।

बाबर आजम को बस एक महीने में Travis Head बना दूंगा, योगराज सिंह का दावा? क्रिकेट जगत में मची खलबली

दमकल की गाड़ी से संभल पहुंचा संगम का जल

दरअसल, महाकुंभ से संभल आई दमकल की गाड़ी त्रिवेणी का 700 लीटर जल लेकर लौटी थी। इस जल को 68 तीर्थों और 19 कुओं में पूरे विधि-विधान से डाला गया। साथ ही क्षेमनाथ मंदिर के कुंड में स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा का भी संगम के जल से अभिषेक किया गया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा

महाकुंभ संपन्न होने के बाद अब जब ये गाड़ियां संभल पहुंचीं तो सभी वर्गों के लोगों ने जयकारे लगाकर इनका स्वागत किया। इनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। सदर कोतवाली के चौधरी सराय चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन गाड़ियों पर पुष्प वर्षा की। बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र में हिंसा हुई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और 40 साल बाद कई मंदिरों के कपाट खोले। जिले में कुएं और मंदिर मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है।

खाना-खाने के बाद कितने स्टेप चलने से होता है खाना सबसे जल्दी हजम, ज्यादातर लोग करते है इग्नोर और इसी से बढ़ता है वेट